18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi Note 10 स्मार्टफोन ऑनलाइन हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स

Redmi Note 10 ऑनलाइन हुआ स्पॉट एंड्रॉयड 10 सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च फोन में मिलेगा मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर

2 min read
Google source verification
Redmi Note 10 Surfaces on Benchmark Site, Check Specifications

Redmi Note 10 Surfaces on Benchmark Site, Check Specifications

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने रेडमी नोट 9 सीरीज के बाद अब भारत में रेडमी नोट 10 ( Redmi Note 10 ) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच स्मार्टफोन से जुड़े कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो रहे हैं। इस स्मार्टफोन को वीबो बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रेडमी नोट 10 की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।

Redmi Note 10 स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 8 जीबी रैम दिया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल फोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में होगी। बता दें कि रेडमी नोट 9 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है।

Samsung Galaxy M31 के लिए नया अपडेट जारी, जानें खासियत

Redmi Note 9 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते है और एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसके अलावा एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगपिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,020एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।