नई दिल्ली: Xiaomi आज अपने नए स्मार्टफोन redmi note 6 pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया। इसकी पहली सेल 23 नवंबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और शाओमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी। इससे पहले Redmi Note 6 Pro को थाइलैंड और इंडोनेशिया में उतारा जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Facebook के नए फीचर से खुलेगी आपकी पोल, बताएगा आपका सीक्रेट
Redmi Note 6 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 1 3,999 रुपए के करीब हो सकती है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।फोन ब्लैक, रोज़ गोल्ड, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होगा।बता दें कि ब्लैक फ्राइडे सेल में रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम वेरियंट को स्पेशल प्राइस के तहत 12,999 रुपये व 6 जीबी रैम वेरियंट को 14,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
यह भी पढ़ें- गाय के लिए फिटनेस ट्रैक हुआ लॉन्च, लोकेशन की मिलेगी जानकारी
ReXiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें- ये फीचर आपको बताएगा कि Whatsapp पर आपने किससे की सबसे ज्यादा बात
Xiaomi Redmi Note 6 Pro कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल सेंसर है और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। बता दें कि यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है।