
Redmi Note 6 Pro हुआ लॉन्च, यहां से खरीदने पर मिलेगा 1,500 रुपये का डिस्काउंट
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को भारत लॉन्च कर दिया है। आज यानि 23 नवंबर को ये स्मार्टफोन Black Friday Sale 2018 में बेचा जाएगा। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से परचेज कर सकते हैं। कीमत के मामले में ये स्मार्टफोन किसी अन्य स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे रहा है क्योंकि इसकी कम कीमत इसकी सबसे बड़ी खूबी है।
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें पहला 4GB+64GB वेरिएंट जिसकी कीमत 13,999 रुपये, जबकि दूसरा वैरिएंट 6GB+64GB का है जिसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। ऐसे में ये मार्केट में मिलने वाले किसी अन्य स्मार्टफोन से काफी सस्ता है और इसमें काफी दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि आज यानि 23 नवंबर से इसे फोन को Black Friday सेल में बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट एयर Mi स्टोर से भी खरीद सकते हैं। सेल में इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी गई है साथ ही अगर आप HDFC कार्ड धारक हैं तो आपको 500 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा इसके अलावा Jio यूजर्स को 6TB डाटा और 2,400 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
जानें क्या हैं फीचर्स
redmi note 6 pro में 1.8GHz Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 509GPU दिया गया है जिससे आपको बेहतरीन क्वालिटी के ग्राफिक्स मिलते हैं। यह स्मार्टफोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह स्मार्टफोन है जो MIUI 10 के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेशियो 19:9 और रिजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो इसे लंबे समय तक काम करने में अहम भूमिका निभाती है।
इस फोन में हाइब्रिड सिम का ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप एक अतिरिक्त सिम लगा सकते हैं या फिर एक माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। SD कार्ड से इस फोन की मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें प्राइमरी सेंसर 1.4μm, ड्यूल पीडी फोकस, ड्यूल-टोल एलईडी के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें Sony IMX376 सेंसर के साथ प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट दिया गया है।
Published on:
23 Nov 2018 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
