
Redmi Note 8 Cosmic Purple colour variant launched
नई दिल्ली:redmi note 8 का नेब्यूला पर्पल कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए कलर वेरिएंट की फ्लैश सेल कल यानी 29 नवंबर को होगी। भारत में लॉन्चिंग के दौरान फोन के नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन को पेश किया गया था। ग्राहक फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और Amazon से खरीद सकते हैं।
कीमत
Redmi Note 8 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। फोन पर यरटेल की ओर से 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर दो गुना डेटा मिलेगा। बता दें कि Xiaomi Black Friday Sale भी 29 नवंबर से शुरू हो रही है जो 2 दिसंबर तक चलेगी।
Redmi Note 8 specifications
रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है, जिसका 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। स्पीड के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi Note 8 Camera
रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वजन 188 ग्राम।
Updated on:
28 Nov 2019 11:31 am
Published on:
27 Nov 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
