19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद कम कीमत पर लॉन्च हुआ Redmi Note 8 Pro का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या है खास

Redmi Note 8 Pro का नया 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
Redmi Note 8 Pro new variant launched

Redmi Note 8 Pro new variant

नई दिल्ली:Redmi Note 8 Pro का नया 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चीन में लॉन्च कर दिया गया है। चीन में नए वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,000 रुपये) रखी गयी है। इसी सेल कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर शुरू हो गयी है। शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो का नया वेरिएंट तीनों कलर वेरिएंट, इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे, आइस एमरॉल्ड और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है कि कंपनी अपने इस वेरिएंट को भारत में कब तक उतारेगी।

भारत में Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो Axis बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एयरटेल कस्टमर्स को 249 और 349 रुपये वाले प्लान पर डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 6 जीबी रैम वेरिएंट को 2,667 रुपये मंथली नो कॉस्ट EMI प्लान के साथ खरीदा जा सकता है। ये EMI 6 महीने के लिए है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें- BSNL ने 7 रुपये का सबसे सस्ता डाटा प्लान किया पेश, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Redmi Note 8 Pro Camera

ये कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला Smartphone है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।