15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल Redmi Note 8 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

16 अक्टूबर को Redmi Note 8 Pro होगा भारत में लॉन्च फोन में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी होगी मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
redmi_note_8pro.jpg

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi कल यानी 16 अक्टूबर को Redmi Note 8 Pro को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इससे पहले खबर आ रही थी कि कंपनी इस फोन को कुछ दिनों बाद लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा देते हुए उससे पहले लॉन्च करने का फैसला किया है। बता दें कि इस फोन को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचजी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 2GHz का MediaTek Helio G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा है। फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें Samsung GW1 सेंसर का यूज किया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Redmi Note 8 Pro में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Jio IUC प्लान है Airtel-Vodafone टॉकटाइम से काफी सस्ता, 1.80 रुपये में करें 30 मिनट बात

इससे पहले Xiaomi ने भारत में Redmi 8 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें 3GB रैम और 4GB रैम शामिल है, जिसकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है। फोन के रियर में 12+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है।