13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 के नए कलर वेरिएंट की सेल

Redmi Note 8 Pro का नया Electric Blue कलर भारत में लॉन्च Xiaomi Black Friday Sale में बेचा जाएगा Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro Mi.com और Amazon से खरीद सकते हैं फोन

2 min read
Google source verification
Redmi Note 8 Sale Today

Redmi Note 8 Sale

नई दिल्ली:redmi note 8 Pro का नया Electric Blue कलर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने Redmi Note 8 का नेब्यूला पर्पल कलर वेरिएंट भारत में पेश किया है। इन दोनों हैंडसेट के नए कलर वेरिएंट को भारत में कल यानी 29 नवंबर से शुरू होने वाले Xiaomi Black Friday sale के दौरान बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और Amazon से खरीद सकते हैं।

Redmi Note 8 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। Smartphone के रियर में चार कैमरा हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।