26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi Note 8 Pro का Twilight Orange कलर वेरिएंट में लॉन्च, यहां सेल के लिए उपलब्ध

Redmi Note 8 Pro का Twilight Orange कलर वेरिएंट में लॉन्च 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में बेचा जा रहा नया कलर वेरिएंट

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली: Xiaomi के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro का Twilight Orange कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले Deep Sea Blue कलर वेरिएंट पेश किया गया था। इस कलर वेरिएंट को सिर्फ चीन में उतारा गया है और ग्राहक इसे चीन की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। Redmi Note 8 Pro का नया कलर ऑप्शन केवल 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है।

इससे पहले शाओमी ने एक नया हार्ड केस लॉन्च किया था जिसकी कीमत 499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस केस को Mi.com से खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने Redmi Note 8 Pro के लिए लेटेस्ट एमआईयूआई 11 (MIUI 11) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट से यूजर्स को वीओ वाई-फाई, एप ड्रॉअर और नए ऐप आइकन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को नए अपडेट में न्यू नोटिफिकेशन साउंड, एमआई शेयर और एमआई टास्क जैसे ऐप भी मिलेंगे। इस नए अपडेट का साइज 602 एमबी है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

Redmi Note 8 Pro बैटरी व कैमरा

फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।