
Redmi Note 9 Pro Max Now on Open Sale, Price, Features and Offers
नई दिल्ली। Redmi Note 9 Pro Max अब ओपेन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक फोन को Mi.com और अमेजन से खरीद सकेंगे। Redmi Note 9 Pro Max को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल में खरीद सकेंगे। इनकी कीमत 16,499 रुपये , 17,999 रुये और 19,999 रुपये है। ग्राहकों को Airtel की तरफ से 4G डबल डाटा का लाभ मिलेगा। इसमें 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ भी मिलेगा।
Redmi Note 9 Pro Max Specifications
इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Triple Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। स्पीड के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर रन करता है। इस फोन में NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते है। ये फोन Aurora Blue, Glacier white और Interstellar Black कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
Redmi Note 9 Pro Max Camera
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला f/1.89 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Published on:
04 Sept 2020 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
