script

Redmi Note 9 Pro Max बड़ी बैटरी और Realme 6 Pro डुअल सेल्फी कैमरे से लैस, जानें कौन है बेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2020 03:54:20 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi Note 9 Pro Max और Realme 6 Pro में जानें कौन है बेस्ट
दोनों Smartphone में Qualcomm Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल
NavIC सपोर्ट से लैस है Redmi Note 9 Pro Max और Realme 6 Pro

Redmi Note 9 Pro Max Vs Realme 6 Pro Check Camera Battery and Features

Redmi Note 9 Pro Max Vs Realme 6 Pro

नई दिल्ली: Xiaomi ने भारत में रेडमी नोट सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro को लॉन्च कर दिया है। अगर Redmi Note 9 Pro Max की बात करें तो इसके ज्यादातर फीचर्स Realme 6 Pro से मिलता जुलता है। हालांकि कीमत में अंतर देखने को मिलेगा। चलिए अगर आप इन दोनों फोन में से किसी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उसके फीचर्स को विस्तार से यहां जान लें ताकि खरीदते समय किसी तरह की दिक्कत न हो।

कीमत

Redmi Note 9 Pro Max को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी गयी है। वहीं Realme 6 Pro के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये, 6GB RAM व 128GB स्टोरेज को 17,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। Realme 6 Pro के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते है, जबकि Note 9 Pro Max की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।

डिस्प्ले

Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Realme 6 Pro में 6.6 इंच की full-HD+ Ultra डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। दोनों फोन में स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर

Redmi Note 9 Pro Max और Realme 6 Pro दोनों ही फोन में Qualcomm Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल किया गया है और Android 10 पर रन करता है। दोनों फोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में NavIC का स्पोर्ट दिया गया है।

रियर कैमरा

दोनों फोन के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi Note 9 Pro Max के रियर में पहला कैमरा 64-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं Realme 6 Pro के रियर में पहला कैमरा 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और चौथा 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा है। यानी रियर कैमरे के मामले में Realme 6 Pro बेहतर ऑप्शन साबित होगा।

फ्रंट कैमरा

अगर फ्रंट की कैमरे की बात करें तो Realme 6 Pro काफी अच्छा आप्शन है, क्योंकि इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर और दूसरा f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा है। वहीं Redmi Note 9 Pro Max में सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

बैटरी

बैचरी के मामले में Redmi Note 9 Pro Max बाजार में Realme 6 Pro को टक्कर दे सकता है, क्योंकि कंपनी ने Note 9 Pro Max में पावर के लिए 5,020 एमएएच की बैटरी दी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं अगर Realme 6 Pro की बात करें तो इसमें पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी मौजूद है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स

इन दोनों फोन में 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप सी चार्ज, ब्लूटूथ, वाई-फाई और NavIC समेंत कई बेतरीन फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन Redmi Note 9 Pro Max के साइट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जबकि Realme 6 Pro में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

ट्रेंडिंग वीडियो