
कल Redmi Y3 की फ्लैश सेल, 1,120GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा FREE
Redmi Y3 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गयी है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन को प्राइम ब्लैक, बोल्ड रेड और एलीगेंट ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करके 40 घंटे तक लगातार कॉल पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा 41 घंटे तक गाना सुन सकते है और 9 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं।
Published on:
30 May 2019 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
