scriptJio का न्यू ईयर ऑफर: मुफ्त JioPhone और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलेंगी ये सुविधाएं | Reliance Jio 2020 Happy New Year Offer | Patrika News

Jio का न्यू ईयर ऑफर: मुफ्त JioPhone और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2020 03:37:56 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Jio का 2020 Happy New Year ऑफर
मुफ्त JioPhone और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

Jio

Jio

नई दिल्ली: देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जियो यूजर्स के लिए 2020 Happy New Year ऑफर पेश किया है। इस प्लान की कीमत 2020 रुपये रखी गयी है जो 365 दिनों की वैधता के साथ है और इसमें डेटा-कॉलिंग का बेनिफिट्स मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान का लाभ जियो सिम और जियो फोन दोनों यूजर्स को मिलेगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन यूजर्स को 2020 रुपये में एक साल के लिए ‘अनलिमिटेड’ सर्विस की सुविधा मिलती है। वहीं, जो यूजर्स जियो फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें 2020 रुपये में एक साल के लिए ‘अनलिमिटेड’ सर्विस के साथ एक जियो फोन मुफ्त मिलेगा।

2020 Happy New Year Jio ऑफर

इस प्लान की कीमत 2020 रुपये रखी गयी है और इस प्लान में एक साल की वैधता मिलेगी। इसके अलावा रिलायंस जियो अनलिमिटेड कॉलिंग यानी (जियो से जियो ) और नॉन-जियो के लिए 12,000 FUP मिनट्स मिलेंगे। साथ ही हर रोज 1.5जीबी डेटा का लाभ मिलेगा और 100 एसएमएस फ्री भी। यानी 365 दिन के लिए कुल 547.5 GB डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं अन्य प्लान की तरह इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान का लाभ ग्राहक आज से ही ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए ही है।

इसके अलावा Reliance Jio ने 98 रुपये और 149 रुपये वाला भी प्लान पेश किया है। जियो के 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 24 दिनों की है और हर रोज इस पैक में 1 जीबी डेटा, 100 फ्री मैसेज और जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री के साथ दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 300 FUP मिनट मिलेंगे। साथ ही रिलायंस जियो के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। वहीं 98 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की। हालांकि इसमें पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को सिर्फ 2 जीबी डेटा ही मिलेगा। साथ ही प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री मिलेगा। वहीं जियो नेटवर्क के बाहर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर से रिचार्ज कराना होगा। आईयूसी वाउचर्स की शुरुआत 10 रुपये से होती है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो