
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने अपने यूजर्स को Happy New Year 2018 की नई सौगात दी है। कंपनी ने क्रिसमस के मौके पर दो नए प्लान पेश किए हैं। जिओ के दोनों नए प्लान क्रमश: 199 और 299 रुपए के हैं। कंपनी ने इनको हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान नाम से जारी किया है। इन प्लान्स के तहत कंपनी बेहद कम कीमत में डेटा का फायदा दिया रहा है। इन प्लान्स में रोज ज्यादा डेटा समेत मुफ्त वॉयस कॉल, नेशनल रोमिंग, एसएमएस और फ्री जिओ एप्स सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं। हालांकि अन्य मामलों के ये नए प्लान जिओ के अन्य प्लान्स की तरह ही हैं।
Jio 199 प्लान
Jio 199 प्लान में हर दिन ग्राहकों को यूज करने के लिए 1.2 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक रहेगी। इसका मतलब है कि ग्राहकों को कुल 33.6 जीबी डेटा मिलेगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि इस डेटा की कीमत 6 रुपये प्रति जीबी के आसपास है। मुफ्त वॉयस कॉल के अलावा जिओ प्लान के अन्य फायदे भी इस रीचार्ज पैक में भी मिलेंगे।
Jio 299 प्लान
यह जिओ का दूसरा प्लान है जिसकी कीमत 299 रुपए रखी गई है। इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि, इस रीचार्ज पैक में ग्राहकों को यूज करने के लिए रोज दिन 2 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है। इसकी 4जी डेटा सीमा खत्म होने के बाद 128 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इनके अलावा इन दोनों ही प्लान के बाकी फायदे एक जैसे ही हैं।
Jio Prepaid Plans 2018
इन प्लान के अलावा जियो के पुराने प्लान अब भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी 149 रुपए का प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ दे रही है जिसमें 4 जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कम डेटा की खपत करते हैं। इसके अलावा 399, 459 और 499 रुपए वाले प्लान भी हैं जिनकी वैलिडिटी क्रमश: 70, 84 और 91 दिनों की है। इन सभी प्लान में राज 4जी स्पीड में 1जीबी डेटा दिया जा रहा है। 509 रुपये वाले रीचार्ज की वैधता 49 दिनों की है लेकिन इसमें रोज 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलता है। इन सभी प्लान्स के साथ मुफ्त वॉयस कॉल, नेशनल रोमिंग, एसएमएस और जिओ एप्स के सब्क्रिप्शन दिया जा रहा है।
Published on:
24 Dec 2017 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
