
Reliance Jio mobile phone pre-booking Rs 500 start today
Reliance Jio mobile phone pre-booking Rs 500 : जिओ ने अपने प्री बुकिंग प्लान को 1500 रूपए से घटाकर 500 रूपए कर दिया हैं। इसके लिए आपको Jio के अधिकृत रिटेलर के पास जाकर 500 रूपए में अपना फ़ोन बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और मैल आईडी भी देना होगा। फोन के लिए प्री-बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य पहले की ही तरह बड़ा है। और इसबार फीचर फोन का लक्ष्य 50 करोड़ उपभाक्ताओं का हैं। फ़ोन की प्री - बुकिंग के लिए उपभोक्ता को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मायजिओ एप पर ऑनलाइन और स्टोर पर जाकर भी की जा सकेगी।
यह 500 रूपए की राशि उन्ही 1500 रूपए में होगी। लेकिन इसके लिए आपको फ़ोन लेने से पहले पूरी राशि का भुगतान नहीं करना होगा। 500 रूपए बुकिंग के समय और शेष 1000 रूपए फ़ोन की डिलीवरी पर देना होगा। जिसे कंपनी 3 वर्ष पश्चात उपभोक्ता को पुनः लौटा देगी।
जिओ का ये फ़ोन भारतियों के लिए ख़ास है इससे आप अपने टीवी केबल कनेक्ट के जरिये मनचाहे चैनल भी देख सकेंगे। इसके लिए आपको अलग से 309 का रिचार्ज पैक डलवाना होगा। अभी फ़ोन के साथ 153 रूपए का मासिक प्लान दिया जायेगा जिसमें अनलिमिटेड डाटा के साथ वॉइस कालिंग फ्री रहेगी।
जियो फोन में कुछ इंटरनल एप और फीचर दिए गए हैं जियो मैसेजिंग, एंटरटेनमेंट जैसी ऐप्स प्री लोडेड (इनबिल्ट) आएंगी। जियो म्यूजिक और जियो सिनेमा एप में फिल्में, सीरियल और बॉलीवुड/हॉलीवुड सहित तमाम अन्य गानों का लुत्फ उठाया जा सकेगा
इनके अलावा जियो टीवी की सुविधा भी मिलेगी साथ ही कनेक्ट के लिए केबल भी होगी। हिस्से आप 400 से ज्यादा चैनल लाइव देखे जा सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बताया जा रहा है की फ़ोन की इंटरनल मेमोरी 4 GB और एक्सपेंडेबल 128 GB है। तथा 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा हैं। फ़ोन में वीडियो कालिंग की भी सुविधा होगी।
Updated on:
24 Aug 2017 12:13 pm
Published on:
24 Aug 2017 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
