21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कितने महंगे हुए Jio के रिचार्ज पैक और कितनी कम हुई वैलिडिटी

रिलायंस जिओ ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ प्लान में बदलाव कर दिया है

3 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 22, 2017

Jio

Jio

देश में सबसे पहले 4जी सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ प्लान्स में बदलाव कर दिए हैं। कंपनी के ये नए प्लान 19 अक्टूबर से लागू हो चुके हैं। ऐसे में जिओ यूजर्स के मन में सवाल उठ रहे आखिर बदलाव क्या हुए हैं। हालांकि जिओ के बदलाव वाले नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी पहले की तरह दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन नए प्लान की वजह से आपको अब किस रिचार्ज का कितना पैसा देना होगा और उसकी वैलिडिटी कितनी होगी।

प्रीपेड प्लान-
399 रुपए का प्लान
इसमें कई रीचार्ज प्लान्स वैलिडिटी कम हुई तो कुछ में 4जी डेटा कम दिया जा रहा है। इसके तहत 399 रुपए वाले जिओ धन धना धन ऑफर वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था लेकिन अब इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की हो गई है। हालांकि इसमें अब भी 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की मिलेंगे।

459 रुपए का प्लान
399 रुपए वाले रीचार्ज प्लान की कीमत अब 459 रुपए हो गई है। इसके लिए अब आपको 60 रुपए देने होंगे। इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए रोज 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके साथ फ्री कॉल और एसएमएस मिलेंगे। इसमें कंपनी के सभी एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

309 रुपए का प्लान
पइले 309 रुपए पैक में 56 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा रोज मिलता था, लेकिन अब इसे प्रीपेड रीचार्ज की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, रीचार्ज कराने के दौरान यूजर के पास यह पैक लेने का विकल्प रहता है।

999 रुपए का प्लान
999 रुपए प्लान में अब 90 जीबी की जगह 60 जीबी डेटा मिलेगा और वैलिडिटी 90 दिनों की होगी। इसके साथ मिलने वाले अन्य ऑफर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

1,999 और 4,999 के प्लान
1,999 और 4,999 रुपए वाले रिचार्ज पैक के साथ भी ऐसे किया गया है। 1,999 रुपए वाले प्लान में अब 155 जीबी की जगह 125 जीबी डेटा 180 दिनों के लिए मिलेगा। जबकि 4,999 रुपए वाले प्लान में 380 जीबी की जगह 350 जीबी 4जी डेटा 360 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा।

19 रुपए का प्लान
जिओ के 19 रुपए के रीचार्ज में अब 200 एमबी की जगह 150 एमबी डेटा मिलेगा। इसके अलाव 4जी डेटा सीमा पूरी होने पर 128 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता था लेकिन अब 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा।

149 रुपए का प्लान
149 रुपए वाले प्लान में अब 28 दिनों तक 2 जीबी की जगह 4 जीबी डेटा मिलेगा।


पोस्टपेड प्लान-
पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी कम की गई है। जिओ के सभी पोस्टपेड प्लान अब अब एक बिलिंग साइकिल यानी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आते हैं। पहले जहां Jio के पोस्टपेड ग्राहकों को 3 महीने के लिए एक ही बिल का पेमेंट करना पड़ता था। लेकिन अब प्रत्येक पोस्टपेड प्लान के साथ एक सिक्योरिटी डिपॉजिट भी है और निर्धारित 4जी स्पीड डेटा खत्म होने पर 64 केबीपीएस की स्पीड में इंटरनेट डेटा मिलेगा।

309 रुपए का प्लान
इस प्लान में अब 400 रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट पर 30 जीबी डेटा हर रोज मिलता है।

409 रुपए का प्लान
409 रुपए वाले प्लान में अब 500 रुपए डिपॉजिट करने पर 20 जीबी डेटा रोज मिलेगा।

509 रुपए का प्लान
509 रुपए के प्लान में 600 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट करने पर 2 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कुल 60 जीबी डेटा मिलेगा यदि आप रोज 3 जीबी डेटा चाहते हैं तो 950 रुपए डिपॉजिट करने पर 799 रुपए का प्लान लेना होगा।

999 रुपए का प्लान
यह जिओ का सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान है जिसमें यूजर को बिना किसी डेली लिमिट के 60 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिड 1,150 रुपए रखे गए हैं।