रिलायंस जियो भारत के GST सुविधा प्रदाताओं में से एक है। जियो GST रिटेलर्स को रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने, GST रिटर्न फाइल करने और GST के नियम व कानूनों को अपनाने में मदद करेगा। जियो GST स्टार्टर किट में GST फाइलिंग सेवा, जियोफाई डिवाइस, अनलिमिटेड वॉयस प्लस डाटा प्लान, जियो बिलिंग एप्लीकेशन और जियो GST नॉलेज सीरीज होगी। इस किट की कुल मार्किट वैल्यू 10,884 रुपये है, लेकिन स्पेशल आॅफर के तहत जियो इसे 1,999 रुपए में दे रहा है।