19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST के बाद आया Jio का नया आॅफर, मिलेगा 1 साल अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा फ्री!

GST के लागू हो जाने के बाद रिलायंस जियो ने एक स्टार्टर किट लॉन्च किया है। इसका नाम जियो GST रखा गया है। 

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 03, 2017

Jio GST Starter Kit

Jio GST Starter Kit

नई ​दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से समय-समय पर बेहतर डेटा आॅफर और आकर्षक प्लान लॉन्च करती रहती है। 1 जुलाई से GST के लागू हो जाने के बाद रिलायंस जियो ने एक स्टार्टर किट लॉन्च किया है। इसका नाम जियो GST रखा गया है।

ये है GST स्टार्टर किट की कीमत
जियो GST के नाम से लॉन्च यह सॉफ्टवेयर आपको मार्केट में 1,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसका उद्देश्य पूरे देश में मौजूद छोटे रिटेलर्स को GST अपनाने में मदद करना है। सॉफ्टवेयर के साथ-साथ सब्सक्राइबर्स को Jio Fi डिवाइस भी दी जाएगी। कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुता​बिक, इस डिवाइस के साथ सब्सक्राइबर्स को प्रति वर्ष 24GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अन्य टूल्स भी दिए जाएंगे।

Jio GST Starter Kit

GST स्टार्टर किट में क्या मिलेगा
रिलायंस जियो भारत के GST सुविधा प्रदाताओं में से एक है। जियो GST रिटेलर्स को रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने, GST रिटर्न फाइल करने और GST के नियम व कानूनों को अपनाने में मदद करेगा। जियो GST स्टार्टर किट में GST फाइलिंग सेवा, जियोफाई डिवाइस, अनलिमिटेड वॉयस प्लस डाटा प्लान, जियो बिलिंग एप्लीकेशन और जियो GST नॉलेज सीरीज होगी। इस किट की कुल मार्किट वैल्यू 10,884 रुपये है, लेकिन स्पेशल आॅफर के तहत जियो इसे 1,999 रुपए में दे रहा है।

ये भी पढ़ें

image

इस पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
जियो जीएसटी के नाम से आए इस स्पेशल पैकेज में एक साल के लिए जियो जीएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, इतने टाइम के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 24 GB डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा आपको Jio Fi डिवाइस फ्री दी जाएगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें

image