दरअसल ट्राई ने रिलायंस जिओ से पूछा था कि उसका हैप्पी न्यू ऑफर कंपनी के वेलकम ऑफर से किस तरह अलग है और ऑफर को मार्च तक करना क्यों न मौजूदा नियमनों का उल्लंघन माना जाए। इन नियमनों के मुताबिक प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की हो सकती है। इस तरह से रिलायंस जिओ फ्री आॅफर वाली अवधी 4 दिसंबर को ही खत्म हो गई थी, जिसके बाद कंपनी ने नया “हैपी न्यू इयर” ऑफर जारी कर दिया था।