2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिओ ने दिया ट्राई को जवाब, इस तरह जारी रहेगा फ्री ऑफर

ट्राई ने रिलायंस जियो को नोटिस भेजकर फ्री आॅफर के बारे में पूछा था

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 30, 2016

Jio service

Jio service


नई दिल्ली। रिलायंस जिओ सिम के लिए खुशखबरी है कि उनका फ्री हैप्पी न्यू ईयर आॅफर अब 31 मार्च 2017 रहेगा। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि ट्राई की वजह से इस आॅफर को जनवरी 2017 में ही खत्म किया जा सकता है। लेकिन अब इस तरह की सभी अटकलें दूरी हो गई है। क्योंकि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंफोकॉम ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के उस नोटिस का जवाब दे दिया है जिसमें कंपनी ने उसके फ्री ऑफर को लेकर सवाल किया था। इस जवाब में रिलायं जिओ की तरफ से कहा गया है कि उसकी हालिया जारी की गई फ्री वॉयस और इंटरनेट डेटा सर्विस मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

ट्राई ने किया था सवाल
दरअसल ट्राई ने रिलायंस जिओ से पूछा था कि उसका हैप्पी न्यू ऑफर कंपनी के वेलकम ऑफर से किस तरह अलग है और ऑफर को मार्च तक करना क्यों न मौजूदा नियमनों का उल्लंघन माना जाए। इन नियमनों के मुताबिक प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की हो सकती है। इस तरह से रिलायंस जिओ फ्री आॅफर वाली अवधी 4 दिसंबर को ही खत्म हो गई थी, जिसके बाद कंपनी ने नया “हैपी न्‍यू इयर” ऑफर जारी कर दिया था।

ये है हैप्पी न्यू ईयर आॅफर
हैप्पी न्यू ईयर आॅफर ऑफर के तहत जिओ ने अपने फ्री कॉल और डेटा आॅफर की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक कर दी। जिओ से ट्राई ने इसी पर स्पष्टीकरण मांगा था। जिओ ने ट्राई को अपनी हैपी न्यू ईयर आॅफर के बारे में विस्तार से जानकारी भेजी है। इसमें बताया गया है कि उसकी यह आॅफर शुरुआती आॅफर से किस तरह से अलग है साथ ही यह मार्केट खराब करने वाला भी नहीं।

इस तरह अलग है आॅफर
इस मामले के जानकारों का कहना है कि अपने जवाब में जिओ ने कहा है कि उसका नया ऑफर पुराने आॅफर से इसलिए अलग है क्‍योंकि पिछले ऑफर के तहत जहां राज 4जीबी फ्री डेटा दिया जा रहा था वहीं नए ऑफर के तहत सिर्फ 1 जीबी डेटा ही दिया जा रहा है। डेटा लिमिट इससे पार होते ही इंटरनेट स्पीड 4जी से घटकर 128Kbps की हो जाती है। ऐसे में हैप्पी न्यू ऑफर में कंपनी ने इस लिमिट को 1 जीबी का रखा है। इसका मतलब ये हुआ एक दिन में 1 जीबी डेटा से ज्यादा इस्तेमाल करते ही स्पीड 128Kbps की हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

image