सोनी, सैनसुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग, माइक्रोमैक्&52द्भ;स, पैनासोनिक, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल, एचटीसी, इंटेक्स विवो, जिओनी, कार्बन और लावा समेत करीब 20 ब्रांड जियो के प्रिव्यू ऑफर में शामिल हैं। इन हैंडसेट ब्रांड्स के 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को 90 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 4जी ब्रांडबैंड इंटरनेट ट्रायल्स के लिए मिलेगा।