
रिलायंस रिटेल कंपनी अब जल्द ही एंड्रॉयड GO ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला 4G VoLTE स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इस फोन को Lyf ब्रैंड के तहत मार्केट में उतारा जा रहा है। इसमें ताइवान की कंपनी मीडियाटेक का प्रोसेसर लगा होगा। माना जा रहा है जिओ इस कदम से भारत की पुरानी टेलिकॉम कंपनियों से कड़ी चुनौती पेश करते हुए अधिक से अधिक सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है। अभी भारत के पुराने टेलिकॉम ऑपरेटर्स स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं जिससे कैशबैक के जरिए 4G स्मार्टफोन की कीमत 1,500 रुपए से भी कम की जा सके।

माना जा रहा है की जिओ का यह कदम फीचर फोन यूज करने वाले उन करीब 50 करोड़ लोगों को टारगेट करने की रणनीति के तहत है जो लागत और इस्तेमाल से जुड़े मसलों के कारण स्मार्टफोन की ओर नहीं बढ़े हैं। यह एंड्रॉयड गो बेस्ड अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसमें 1जीबी रैम और मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ ही रियर और फ्रंट कैमरे भी होंगे।