26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस ने लांच किया लाइफ वॉटर 10 4जी स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

रिलायंस रिटेल ने 4जी वीओएलटीई वाला एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे रिलायंस लाइफ वॉटर 10 नाम से पेश किया है।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Aug 25, 2016

Reliance LYF Water 10

Reliance LYF Water 10

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल ने 4जी वीओएलटीई वाला एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे रिलायंस लाइफ वॉटर 10
नाम से पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी अमोलड डिस्पले
स्क्रीन लगी है। वहीं बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें ऑटाकोर 1.3 GHz प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1
लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इसे 8699 रूपए की कीमत
में उतारा है।

reliance lyf

स्लिम मेटल फ्रेम वाला हाईब्रिड ड्यूअल सिम स्मार्टफोन
रिलायंस
लाइफ वॉटर 10 में एलईडी फलैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया
है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी एलईडी फ्लैश के साथ
दिया गया है। यह एक स्लिम स्मार्टफोन है जिसकी बॉडी को 7एमएम स्लिम मेटल
फ्रेम में डिजाइन किया गया है। इसके बैक में ग्लास लगाया है। नए स्मार्टफोन
में आपको हाईब्रिड ड्यूअल सिम का सपोर्ट मिलेगा। जिसमें दूसरी सिम को
रिप्लेस कर मैमोरी कार्ड स्लॉट के रूप में भी यूज किया जा सकता है।

reliance lyf
3 जीबी रैम और 4 जी वीओएलटीई सपोर्ट
अगर
रिलान्यस के इस लाइफ वॉटर 10 की कुछ और खास स्पेसिफिकेशन को देखें तो 5 इंच
की एचडी अमोलेड डिस्पले वाले इस स्मार्टफोन में 1.3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। साथ ही इसमें 16 जीबी की
इंटरनल मेमोरी के साथ 3 जीबी की अच्छी खासी रैम भी है। वहीं फोन की इंटरनल
मैमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2300 एमएएच की बैटरी
लगी है ।

ये भी पढ़ें

image