15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reliance ने लॉन्च किए सस्ते 4G स्मार्टफोन LYF Wind 6 और Flame 1

रिलायंस एलवाईएफ विंड6 और फ्लैम 1 स्मार्टफोन्स को 7000 रूपए से कम की कैटेगरी में रखा गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 29, 2016

Reliance LYF Wind 6 and LYF Flame 1

Reliance LYF Wind 6 and LYF Flame 1

नई दिल्ली। Reliance ने ग्राहकों को सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की प्रतिस्पर्धा में अपने दो 4Gस्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें Reliance LYF Wind 6 और Reliance LYF Flame 1 नाम से लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात इनकी कम कीमत और शानदार फीचर्स हैं। कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 7000 रूपए से कम की कैटिगरी में पेश किया है।

रिलायंस एलवाईएफ विंड6 के खास फीचर्स
रिलायंस एलवाईएफ विंड6 में 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन आईपीएस मल्टीटच फंक्शन के साथ दी गई है। इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे और पीछे दोनों तरफ दिया गया है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 210 चिपसेट के साथ 1.1 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 1जीबी रैम, 8जीबी का इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है तथा 2250 एमएएच की बैटरी से लैस है यह स्मार्टफोन ब्लैक, वॉइट तथा गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।


रिलायंस एलवाईएफ फ्लैम1 के खास फीचर्स
कंपनी इसमें 4.5 इंच की आईपीएस डिस्पले मल्टीटच फंक्शन के दी है। इसमें भी 5 मेगापिक्सल कैमरे आगे और पीछे की तरफ दिए गए हैं। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 210 चिपसेट, 1.1 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आया है। यह भी 4जी नेटवर्क पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन सफेद, काले, गहरे नीले एवं गहरे लाल रंगों में उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें

image