17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस जिओ 1000 रूपए में स्मार्टफोन समेत देगी ये 5 नई सर्विस

रिलायंस जिओ यह स्मार्टफोन Lyf Easy मॉडल नेम से आएगा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 15, 2016

Reliance LYF

Reliance LYF

नई दिल्ली। रिलायंस Jio अपने वेलकम प्लान खत्म होने से पहले धमाकेदार आॅफर्स लाने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी अब अपने 5 नए धमाकेदार आॅफर्म साथ जल्दी ही मार्केट में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन भी लॉन्च करने जा रही है। इस फोन पर काम शुरू हो चुका है और इसें LYF Easy मॉडल नेम से जनवरी 2017 में पेश लॉन्च किया सकता है। खबर है कि इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत महज 1000 रुपए रूपए होगी।

ऐसा होगा सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन
हालांकि इस फोन को लेकर फिलहाल कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन कहा जा रहा है कि Jio वेलकम आॅफर खत्म होने के बाद यही रिलायंस का बड़ा धमाका होगा है। ये दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा जिसमें VoLTE सपोर्ट भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन के साथ जियो का फ्री वॉयस कॉलिंग ऑफर मिलेगा। 1000 रूपए की कीमत के बावजूद यह पावरफुल स्मार्टफोन होगा जिसमें Spreadtrum 9820 प्रोसेसर हो सकता है। रिलायंस लाइफ ईजी स्मार्टफोन में कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

जिओ ला रही ये 5 धमाकेदार आॅफर्स
रिलायंस Jio ने एक बार फिर कमर कस ली है और वेलकम प्लान खत्म होने से पहले ही आपके लिए 5 नए धमाकेदार ऑफ़र लेकर आने वाली है। डाटा और इंटरनेट मार्केट के बाद अब जियो ने दूसरे मार्केट्स को भी टार्गेट करने की पूरी तैयारी कर ली है। जियो अब Google से भी रेस करने जा रही है। इसक लिए वह GigaFiber सर्विस को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसके आलावा कंपनी जल्द ही DTH सर्विस को भी बढाने वाली है।

1. रिलायंस जिओ Car Connect OBD
जियो इंटरनेट बेस्ड Car Connect Onboard Diagnostics सर्विस पर काम कर रही है जिसके जरिए जियो ही फ्यूल स्टेटस, ऑयल और वाटर स्टेटस संबंधी जानकारी को मॉनिटर करने लगेगा। इससे आपको अपनी गाड़ी से रिलेटेड सभी ज़रूरी सूचनाएं आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर मुहैया हो जाएंगी। इस तरह से रिलायंस Jio जल्द ही आपकी कार को सुपर कार में बदलने वाली है।

2. Jio GigaFiber सर्विसेज
रिलायंस जियो अपने इंटरनेट एक्सपेंड प्लान के तहत GigaFiber सर्विस लॉन्च करेगी। अभी तक Google और कुछ चुनिन्दा कंपनियां ही ऐसी सर्विस मुहैया कराती हैं। इस सर्विस की टेस्टिंग चेन्नई में चल रही है। रिलायंस का दावा है की GigaFiber के जरिए यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड मिलेगी। इस सर्विस में सिर्फ 500 रुपये से प्लान्स शुरू होंगे।

3. रिलायंस Jio DTH
रिलायंस बहुत जल्द ही बेहद कम दामों पर DTH सर्विसेज भी लाने की तैयारी में है। ये सर्विस आपके टीवी देखने के खर्चे को बेहद कम कर देगी और स्मार्ट टीवी इस्तेमाल करने वालों को कई बेहतरीन ऑप्शन प्रोवाइड करेगी।

4. रिलायंस Jio Voice Over Wi-Fi
यह आॅफर रिलायंस के बाकि सर्विसेज से अलग है। इसके जरिये यूजर्स देश के बाहर ट्रावेल्लिंग करते समय भी WiFi यूज कर सकते हैं।

5. Jio Home Connect
अब रिलायंस की तैयारी घरों में एंटर करने की है। गूगल होम सर्विसेज के बाद, भारत में रिलायंस भी 1 Gbps की स्पीड के साथ, इन्टरनेट वॉर में शामिल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

image