Published: Jul 06, 2022 04:37:33 pm
Bani Kalra
गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए Asus ने अपनी ROG सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने ROG Phone 6और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन भारत में उतारा है।
गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए Asus ने अपनी ROG सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने ROG Phone 6और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन भारत में उतारा है। ये दोनों अब तक के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन माने जा रहे हैं। इनमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। तो अगर आप भी स्मार्टफोन पर गेमिंग करते हैं और एक प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं Asus ROG Phone 6 सीरीज के इन दोनों फोन्स के बारे में जरूर जान लीजिये....