scriptROG Phone 6 and ROG Phone 6 Pro smartphone launched with 18GB Ram | 18GB रैम के साथ Asus ROG Phone 6 सीरीज हुई लॉन्च, ये हैं अब तक के सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन | Patrika News

18GB रैम के साथ Asus ROG Phone 6 सीरीज हुई लॉन्च, ये हैं अब तक के सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन

Published: Jul 06, 2022 04:37:33 pm

Submitted by:

Bani Kalra

 

गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए Asus ने अपनी ROG सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने ROG Phone 6और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन भारत में उतारा है।

asus_rog_6.jpg

गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए Asus ने अपनी ROG सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने ROG Phone 6और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन भारत में उतारा है। ये दोनों अब तक के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन माने जा रहे हैं। इनमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। तो अगर आप भी स्मार्टफोन पर गेमिंग करते हैं और एक प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं Asus ROG Phone 6 सीरीज के इन दोनों फोन्स के बारे में जरूर जान लीजिये....

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.