scriptOnePlus के स्मार्टफोन पर 9000 रुपये की छूट, जानिए स्पेसिफिकेशन्स | Rs 9000 Discount on OnePlus 7T Pro, Specifications, Price | Patrika News

OnePlus के स्मार्टफोन पर 9000 रुपये की छूट, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2020 03:06:40 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

OnePlus 7T Pro पर भारी छूट
Amazon से खरीद सकते हैं OnePlus 7T Pro
फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्ली। अगर स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो वनप्लस आपको एक शानदार मौका दे रहा है। कंपनी OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन पर 9000 रुपये तक की छूट दे रहा है। अमेजन इस स्मार्टफोन के 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के हेज ब्लू वेरिएंट पर 6,000 रुपये की छूट और फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है। इसके बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अमेजन OnePlus 7T Pro को शानदार एक्सचेंज ऑफरके तहत भी खरीद सकते हैं। इसमें पुराने स्मार्टफोन को बदलने पर 13,000 रुपये का छूट मिलेगी। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3120 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। स्पीड के लिए OnePlus 7T Pro में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।

4,380mAh बैटरी के साथ Nokia 2.4 जल्द हो सकता है लॉन्च, फीचर्स लीक

OnePlus 7T Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,085mAh की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो