13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 भारत में हुए लॉन्च, Xiaomi और realme को मिलेगी चुनौती

Samsung ने अपनी A सीरिज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसमें Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 शामिल हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

2 min read
Google source verification
samsung_galaxy_a13_and_samsung_galaxy_a23.jpg

मिड रेंज बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung ने अपनी A सीरिज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसमें Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 शामिल हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 और Galaxy A22 के अपग्रेडेड वर्जन हैं।दमदार प्रोसेसर से लेकर इनमें हैवी बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं इनमें कैमरा सेटअप भी काफी बेहतर है। आइये जानते हैं इन दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Samsung Galaxy A13 की कीमत

Samsung Galaxy A13 को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। Samsung Galaxy A13 को आप ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A13 के फीचर्स

Samsung के नए Galaxy A13 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, और यह डिस्प्ले अच्छा है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है, लेकिन यह कौन सा प्रोसेसर है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए Galaxy A13 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

Samsung Galaxy A23 की कीमत

Samsung Galaxy A23 को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। Samsung Galaxy A23 को आप ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A23 की फीचर्स

Samsung के नए Galaxy A23 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जोकि एक अच्छा डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है, लेकिन यह कौन सा प्रोसेसर है इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है।