scriptSamsung Galaxy A20s की कीमत में 1000 रुपये की कटौती, Android 9 Pie पर आधारित है फोन | Samsung Galaxy A20s Price Cut in India check specifications | Patrika News

Samsung Galaxy A20s की कीमत में 1000 रुपये की कटौती, Android 9 Pie पर आधारित है फोन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2020 11:37:26 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A20s की कीमत में 1000 रुपये की कटौती
ग्राहक फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं
Android 9 Pie पर आधारित वन यूआई पर रन करता है फोन

Samsung Galaxy A20s

Samsung Galaxy A20s

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A20s की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गयी है। ये सैमसंग गैलेक्सी ए20एस हैंडसेट 2019 में लॉन्च किए गए Galaxy A20 का अपग्रेड वर्जन है। Samsung Galaxy A20s को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। कम कीमत के बाद इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी थी। वहीं, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A20s स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ नफिनिटी वी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। डुअल-सिम (नैनो) वाला सैमसंग गैलेक्सी ए20एस Android 9 Pie पर आधारित वन यूआई पर चलता है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की दनदार बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A20s कैमरा

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 163.3×77.5×8.0 मिलीमीटर और वजन 183 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो