scriptSamsung Galaxy A21s के दाम में भारी कटौती, नई कीमत के साथ उपलब्ध | Samsung Galaxy A21s Price cut in India, Price, Sale | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy A21s के दाम में भारी कटौती, नई कीमत के साथ उपलब्ध

Samsung Galaxy A21s की कीमत में कटौती
अब 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा फोन
फोन में 2GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीJul 28, 2020 / 04:31 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A21s Price cut in India, Price, Sale

Samsung Galaxy A21s Price cut in India, Price, Sale

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A सीरीज के मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A21s की कीमत में कटौती की गयी है। ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट से हैंडसेट के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज को अब 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग कीमत 16,499 रुपये रखी गयी थी। वही 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। Galaxy A21s को ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल के लिए उपलब्ध है। ये फोन Samsung Galaxy A21 का अपग्रेड वर्जन हैं।

Samsung Galaxy A21s स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में 2GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन चार कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और रेड में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A21s कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। बता दें कि ये फोन Samsung Galaxy A21 का अपग्रेड वर्जन है।

रियलमी का पहला 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Samsung Galaxy A21 के फीचर्स

Galaxy A21 में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है और इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। वहीं फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है और पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।

Home / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy A21s के दाम में भारी कटौती, नई कीमत के साथ उपलब्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो