18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A30 के लिए Android 10 पर आधारित One UI 2.0 अपडेट जारी

Samsung Galaxy A30 के लिए Android 10 जारी 1.8GHz Exynos 7904 octa core processor का इस्तेमाल 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
Samsung Galaxy A30 receives Android 10  update

Samsung Galaxy A30

नई दिल्ली: भारत में Samsung Galaxy A30 के लिए Android 10 जारी कर दिया गया है। इसके साथ लेटेस्ट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए30 का अपडेट वर्जन नंबर A305FDDU4BTB3 है और एंड्रॉयड 10 अपडेट का डाउनलोड साइज़ 1.5 जीबी है। इस अपडेट सभी गैलेक्सी ए30 यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

Samsung Galaxy A30 स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,490 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा जा सकता है। फोन में 1.8GHz Exynos 7904 octa core processor का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला f1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा f2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए f2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।