13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A30s और Galaxy A50s लॉन्च, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy A30s और Galaxy A50s लॉन्च दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद

2 min read
Google source verification
Samsung Galaxy A30s/ Galaxy A50s

नई दिल्ली: Samsung ने Galaxy A30s और Galaxy A50s स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और पावर के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों ही हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने कीमत की जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है जल्द ही कीमत का खुलासा कंपनी कर देगी।

Samsung Galaxy A30s स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच HD+ AMOLED Infinity- V डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर SoC का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट दो कोर 1.8GHz और दो कोर 1.6GHz पर रन करता है। कंपनी ने फोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 3GB रैम व 32GB स्टोरेज, 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 25 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Motorola One Action आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए50एस फीचर्स

Samsung Galaxy A50s में 6.4 इंच Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये दो कोर 2.3GHz व दो कोर 1.7GHz पर रन करता है।

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए50एस में 48 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल है। वहीं दूसरा व तीसरा 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है।