नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2020 04:12:32 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली। Samsung Galaxy A सीरीज के तहत भारत में आज Samsung Galaxy A31 को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत ( Samsung Galaxy A31 Price ) 21,999 रुपये है और इसमें ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन प्रिज्म क्रश ब्लू, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट शामिल है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के साथ कंपनी के ई-स्टोर ( Samsung Galaxy A31 Sale) से खरीद सकते है। फिलहाल सेल, डिस्काउंट ( Samsung Galaxy A31 Discount ) और ऑफर ( Samsung Galaxy A31 Offer) को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।