scriptSamsung Galaxy A51 और Galaxy A71 भारत में इस दिन होगा लॉन्च | Samsung Galaxy A51 Samsung Galaxy A71 launch in India Soon | Patrika News

Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 भारत में इस दिन होगा लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jan 22, 2020 02:13:44 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 भारत में जल्द होगा लॉन्च
दोनों ही फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर करता है रन
64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा फोन में मौजूद

Samsung Galaxy A51 Samsung Galaxy A71 launch in India Soon

Samsung Galaxy A71

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 को भारत में फरवरी के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन 30,000 रुपये के अंदर लॉन्च किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले कुछ रिपोर्ट ने दावा किया है कि गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 क्रमश: 22,990 रुपये और 29,990 रुपये में लॉन्च किए जाएंगे। दोनों ही फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेंगे और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इससे पहले दोनों फोन को वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy A51 को 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं Samsung Galaxy A71 को 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।

Samsung Galaxy A51 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर एफ/ 2.0 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप हैं। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं और स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy A71 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए71 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं और स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो