
25 सितंबर को पहली बार 3 रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 (2018) होगा लॉन्च
नई दिल्ली:Samsung Galaxy A7 (2018) को कल यानी 25 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इसको Flipkart पर लाइव किया जाएगा। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट को लॉन्च किया गया था। इस फोन की पहली सेल Flipkart पर की जाएगी। इस फोन की खासियत है कि इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A7 (2018) कीमत को खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी करीब 30,000 रुपये में इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी। Galaxy A7 (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेंगा और फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।
Samsung Galaxy A7 (2018) को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी ने पहली बार तीन रियर कैमरे के साथ इस हैनसेट को लॉन्च कर रही है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का पूरा वजन 168 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओेएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, बाइडू और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर शामिल हैं। वहीं फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है।
Published on:
24 Sept 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
