18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A7 (2018) के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Samsung Galaxy A7 (2018) की कीमत में भारी कटौती की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट के 4 जीबी रैम को 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
samsung

Samsung Galaxy A7 (2018) के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A7 (2018) की कीमत में भारी कटौती की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट के 4 जीबी रैम को 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 23,990 रुपये है। यानी इस फोन पर ग्राहकों को 2000 रुपये का छूट दिया जा रहा है। हालांकि 6 जीबी रैम के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि यह फोन कंपनी का पहला तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है, जिसे इस साल सितंबर में पेश किया गया है।

बता दें कि Samsung Galaxy A7 (2018) के 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज की लॉन्चिंग कीमत 23,990 रुपये और 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज की कीमत 28,990 रुपये रखी गयी थी। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है। Galaxy A7 (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेंगा और फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड का एड्रेस बदलना हुआ आसान, ऑनलाइन बदलें पता, बस फॉलों करें ये स्टेप

Samsung Galaxy A7 (2018) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी ने पहली बार तीन रियर कैमरे के साथ इस हैनसेट को लॉन्च किया है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का पूरा वजन 168 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओेएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, बाइडू और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर शामिल हैं। वहीं फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है।