13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A8 Star की भारत में पहली सेल आज, यहां मिल रहा बंपर ऑफर्स

Samsung Galaxy A8 Star आज भारत में अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। इस हैंडसेट को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है।

2 min read
Google source verification
galaxy

Samsung Galaxy A8 Star की भारत में पहली सेल आज, यहां मिल रहा बंपर ऑफर्स

नई दिल्ली:Samsung Galaxy A8 Star आज भारत में अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। इस हैंडसेट को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। ग्राहक स्मार्टफोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। वहीं 5 सितंबर से होगी रीटेल स्टोर पर की जाएगी। यूजर्स इसे ब्लैक और इवोरी व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। अगर ऑफर की बात करें तो यूजर्स को फोन खरीदने पर एक साल के लिए फ्री स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान दिया जाएगा। साथ ही Bajaj Finserv और दूसरे मेजर क्रेडिट कार्ड की मदद से हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं।इतना ही नहीं अगर फोन को खरीदने के दौरान पेमेंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 5 प्रतिशत का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Galaxy A8 स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5D व 3D ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है और मेटल फ्रेम की बॉडी दी गयी है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6 जीबी रैम में लॉन्च किया गया है और इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ सकते हैं।

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्ट ब्यूटी व अपर्चर f/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3,700 MAH की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम, 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ5, जीपीएस और 3.5mm हैडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy A8 की भारत में कीमत 34,990 रुपये रखी गयी है