scriptGalaxy A9 Star और Galaxy A9 Star lite लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत | Samsung Galaxy A9 Star and Galaxy A9 Star lite launched | Patrika News
गैजेट

Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star lite लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

Samsung Galaxy A9 Star और Samsung Galaxy A9 Star lite को लॉन्च कर दिया है।इसकी बिक्री 15 जून से शुरू होगी

नई दिल्लीJun 08, 2018 / 02:08 pm

Pratima Tripathi

samsung

Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star lite लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

नई दिल्ली: Samsung ने अपने दो स्मार्टफोन samsung galaxy a9 star और samsung galaxy a9 star lite को लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो Galaxy A9 को ब्लैक और वाइट कलर में 2,999 चीनी युआन (करीब 31,600 रुपये) और Galaxy A9 Star lit को लाइट ब्लैक और ब्लू कलर में 1,999 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। दोनों फोनो को ग्राहक सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से 14 जून से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं इसकी बिक्री 15 जून से शुरू होगी।
Samsung Galaxy A9 Star

इसमें 6.28 इंच फुल एचडी+ (1080×2220 पिक्सल)का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी दिया गया है और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे ग्राहक जरूरत के हिसाब से 256 जीबी तक एसडीकार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच बैटरी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें अपर्चर एफ/1.7 और एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.4x77x7.5 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम है।
Samsung Galaxy A9 Star lite

इसमें 6 इंच फुलएचडी+ (1080×2220 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। पावर के लिए 3500 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर है। फोन का डाइमेंशन 162.2×75.7×7.9 मिलीमीटर और वजन 191 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में रैम 4 जीबी दिया गया है और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे ग्राहक जरूरत के हिसाब से 256 जीबी तक एसडीकार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 8.0 पर चलता है।

Home / Gadgets / Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star lite लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो