29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A90 5G लॉन्च, जानिए फीचर्स

ट्रिपल कैमरे के साथ Samsung Galaxy A90 5G लॉन्च Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल 4 सितंबर से शुरू होगी हैंडसेट की सेल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratima Tripathi

Sep 03, 2019

Samsung Galaxy A90 5G

नई दिल्ली: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A90 लॉन्च कर दिया है। Galaxy A सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Galaxy A90 5G का डिजाइन Galaxy A80 जैसा ही है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें ब्लैक और वाइट कलर शामिल हैं। वहीं इस फोन की बिक्री 4 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

स्पेसिफिकेशन

Galaxy A90 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा फ्रंट में यू शेप्ड नॉच दिया गया है। फोन को 6 जीबी रैम वेरिएंट और 8 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इन दोनों में 28 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। हैंजसेट में स्पीड देने के लिए ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन में Snapdragon X50 नॉन स्टैंडलॉन 5G सपोर्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Realme 5 Pro की प्री-बुकिंग का आज आखिरी दिन, कल पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Galaxy A90 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रावाइड f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।