
Samsung Galaxy F15 5G
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले कुछ साल में तेज़ी पकड़ी हैं और देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी बढ़े हैं। भारत में यूं तो स्मार्टफोन की कई कंपनियाँ हैं लेकिन जो क्रेज़ सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स का है, उतना दूसरी कंपनियों का नहीं। भारत सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है। पिछले कुछ समय में सैमसंग ने भारतीय मार्केट में समय-समय पर कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। पिछले महीने कंपनी ने भारत में Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने देश में इसका नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है।
नए वैरिएंट में क्या है खास?
Samsung Galaxy F15 5G के नए वैरिएंट में 8 जीबी रैम मिलेगी और यह इसकी खास बात है। साथ ही इसमें 128 जीबी मैमोरी मिलेगी।
कमाल के फीचर्स
Samsung Galaxy F15 5G के नए वैरिएंट में पिछले वैरिएंट्स जैसे ही फीचर्स मिलेंगे जो कमाल के हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Super AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6100+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
⊛ इस स्मार्टफोन में वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में Knox Vault सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है।
⊛ नए वैरिएंट के लॉन्च के बाद अब इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।
कीमत और अवेलेबिलिटी
Samsung Galaxy F15 5G के नए 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीँ इसके पहले से मौजूद 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इन तीनों वैरिएंट्स को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट (Flipkart) से भी खरीदा जा सकता है।
Updated on:
22 Apr 2024 10:55 am
Published on:
22 Apr 2024 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
