
Samsung Galaxy Fold Lite Price, Specifications, Features Leaked
नई दिल्ली। सैमसंग जल्द Samsung Galaxy Fold Lite लॉन्च करने वाला है। इससे पहले फोन से जुड़े कई फीचर्स व कीमत का खुलासा हो गया है। ये फोन पिछले साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy Fold का लाइट वर्जन है, जिसे कम कीमत में पेश किया जाएगा। फिलहाल फोन के भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। चलिए विस्तार से लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के स्पेसिफिकेशन पर चर्चा करते हैं।
Samsung Galaxy Fold Lite Price, Features
Samsung Galaxy Fold Lite स्मार्टफोन को $1,099 (लगभग 82,800 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Galaxy Fold Lite को 4G सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। इसमें 256GB storage होगा और ग्राहक फोन को दो कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। इसमें Mirror Black और Mirror Purple कलर शामिल है।
माना जा रहा है कि Galaxy Fold Lite का डिस्प्ले काफी हदतक Z Flip से मिलता जुलता होगा। हालांकि, इसके डिस्प्ले में अल्ट्रा थिन ग्लास (UTG) का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके अलावा फोन में एल्युमीनियम और ग्लास मैटेरियल की बॉडी का इस्तेमाल किया जाएगा जो Samsung Galaxy Fold के बेस मॉडल में है।
Samsung Galaxy Fold 2 Specifications
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Galaxy Fold 2 पर भी काम कर रही है और इस स्मार्टफोन को 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा। इसमें स्पीड के लिए स्नैपड्रैगन 865 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में Galaxy S20 सीरीज की तरह बैक कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इस फोन को कंपनी ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन के साथ ला सकती है और इसमें Infinity-O डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Published on:
14 May 2020 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
