24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy Fold चीन में प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, अगले महीने होगा लॉन्च

Samsung Galaxy Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है Samsung Galaxy Fold कुल 6 कैमरा और 4380mAh बैटरी से है लैस

2 min read
Google source verification
samsung-galaxy-fold.jpg

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ( Samsung ) अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को जल्द ही चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए सोमवार को अपनी वेबसाइट पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वैसे यह स्मार्टफोन 26 अप्रैल को लॉन्च होना था, मगर कंपनी ने डिस्पले में कुछ कमी महसूस होने पर इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया था। कई समीक्षाओं के बाद अब इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

सैमसंग डिस्प्ले के उपाध्यक्ष किम सेओंग चेओल ने हाल ही में पुष्टि की है कि गैलेक्सी फोल्ड की समस्याएं ठीक हो गई हैं और यह जल्द ही बाजार में उतरने के लिए तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अगले महीने के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिशंस

Galaxy Fold स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। अनफोल्ड होने के दौरान इस फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का होगा। वहीं, फोल्ड होने के दौरान इसके डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच का होगा। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है। फोन किसी भी अवस्था में काफी तेज काम कर सके इसके लिए 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy Fold कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोल्डेबल फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए है। इसके बैक में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जो 12, 12, 16 मेगापिक्सल वाले हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, बाकी के दो कैमरे फोन के अंदर होंगे, जो 10 और 8 मेगापिक्सल वाले हैं। पावर के लिए फोन में डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी कैपेसिटी 4380 एमएएच की है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग दोनों का फीचर है। इस फोल्डेबल फोन में एक समय में तीन ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।