21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैमसंग ने लॉन्च किए दो सस्ते 4जी सेल्फी स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी जे5 और जे7 नाम से आए ये 4जी नेटवर्क वाले शानदार सेल्फी एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 17, 2015

Samsung Smartphone

Samsung Smartphone

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने दो
नए 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें सैमसंग गैलेक्सी जे5 तथा
गैलेक्सी जे7 नाम से उतारा है। इन दोनों एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश:
11999 रू पए तथा 14999 रूपए रखी गई है। 4जी नेटवर्क पर काम करने वाले ये दोनों नए
सैमसंग हेंडसेट अच्छे सेल्फी स्मार्टफोन्स भी हैं।





और नए मॉडल जल्द
ही

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा है कि कंपनी इन दोनों हेंडसेट्स के
बाद और नए 4जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा कि देश में
यूजर्स द्वारा 4जी तकनीक को 3जी की अपेक्षा ज्यादा तेजी से अपनाया जाएगा और इसी
मौके को भुनाने के लिए कंपनी ऎसा करने जा रही है।


Samsung J Smartphone2

22 जुलाई तक
प्री-बुकिंग

सैमसंग के इन दोनों ही हेंडसेट्स को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के जरिए
बेचा जाएगा। इन हेंडसेट्स को 22 जुलाई तक प्रीबुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपना सबसे स्लिम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8
लॉन्च किया है।


Samsung J Smartphone3


सैमसंग
गैलेक्सी जे5 की खूबियां

Samsung Galaxy J5 में 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.2
गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।
यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ओएस पर काम करता है तथा इसमें दो सिम लगती है। कंपनी
ने इस फोन में 13 एमपी मैन कैमरा तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया है। यह 4जी, 3जी,
ब्लूटुथ 4.1, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास तथा माइक्रोयूएसबी कनेक्टिविटी
ऑप्शंस से लैस है। इस फोन में 2600 एमएएच की बैटरी लगी है जो 342 घंटे का स्टैंडबाय
टाइम देती है।


Samsung J Smartphone4



सैमसंग गैलेक्सी जे7 की खूबियां
Samsung Galaxy J7 मिड रेंज स्मार्टफोन है
जिसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी
रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, डयूल सिम सपोर्ट, 5 एमपी फ्रंट तथा 8 एमपी मैन कैमरा,
तथा 3000 एमएएच की बैटरी दिए गए है ं। यह भी एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ओएस पर काम करता
है। यह 4जी, 3जी, ब्लूटुथ 4.1, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास तथा माइक्रोयूएसबी
कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

Samsung J Smartphone5

ये भी पढ़ें

image