26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की आज पहली सेल, जानें ऑफर्स

कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को आज दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और कंपनी के वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
galaxy m

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की आज पहली सेल, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली:Samsung ने हाल में ही अपने नए M सीरीज़ के दो बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इनमें Samsung Galaxy M10 और galaxy m20 स्मार्टफोन शामिल हैं। कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को आज दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और कंपनी के वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमत और लॉन्च ऑफर्स के बारे में…

Galaxy M10 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। अगर बात करें Galaxy M20 कि तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है और 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज को 12,990 में खरीदा जा सकता है। इसके लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो जियो यूजर्स को Jio Galaxy Club के तहत 3,120 रुपये का फायदा और 198 व 299 रुपये के प्लान पर10 रिचार्ज तक डबल डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक टोटल प्रोटेक्शन प्लान का लाभ भी उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720x1520) पिक्सल है। फोन में 19:5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए माली जी 71 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 परकाम करता है। Galaxy M10 में 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो (1080X2340) पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और जी71 जीपीयू के साथ आता है। Galaxy M20 भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मैगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।