
Samsung Galaxy M11
नई दिल्ली: कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग एम सीरीज में Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन को जोड़ने जा रही है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसके कई फीचर्स जरूर लीक हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन में ऊपरी बायीं तरफ इंन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M11 के फीचर्स लीक
सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.1 इंच के आस-पास की LCD डिस्प्ले दी जाएगी , जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल्स हो सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा और एंड्रॉयड 10 पर अधारित सैमसंग वन यूआई कोर 2.0 पर रन करेगा। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उतार सकती है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
बैक में मिलेगा डुअल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल और दूसरा 5-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी दी जाएगा, जो micro USB पोर्ट को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 10,000 रुपये के आस-पास के कीमत में पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy M21 की लॉन्चिंग डेट
गौरतलब है कि कंपनी Samsung Galaxy M21 को भारत में 16 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा और octa-core Exynos 9611 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। हैंडसेट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में एलईडी लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। Samsung Galaxy M21 एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ बॉक्स पर आधारिक One UI 2.0 पर रन करेगा।
Published on:
12 Mar 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
