scriptSamsung Galaxy M30 कल होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, Jio के यूजर्स को मिलेगा फायदा | Samsung Galaxy M30 is going for sale on Amazon tomorrow | Patrika News

Samsung Galaxy M30 कल होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, Jio के यूजर्स को मिलेगा फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 09:53:52 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Samsung Galaxy M30 को कल सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा
Amazon से खरीदने पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
Galaxy M30 में है 5000mAh की बड़ी बैटरी

samsung

Samsung Galaxy M30 कल होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, Jio के यूजर्स को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: Samsung ने अपने M सीरीज में तीन बजट स्मार्टफोन Galaxy M10, M20 और M30 को भारत में इसी साल लॉन्च किया है। इनमें Galaxy M10 और M20 को ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया दिया गया है। लेकिन Samsung Galaxy M30 को अभी भी फ्लैश सेल के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप इस हैंडसेट को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इसे दोबारा 26 मार्च यानी कल दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। स्मार्टफोन को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेज़न (Amazon) से कई ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M30 कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने Samsung Galaxy M30 के दो वेरिएंट को पेश किया है। इनमें 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत17,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को ईएमआई ऑप्शन पर खरीदने पर 5% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से 3,310 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी U नॉच वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन कंपनी की v9.5 बैस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13, 5 और5 मेगापिक्सल का रियर कैैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो