script

Samsung Galaxy M40 की आज Amazon पर पहली सेल, Vodafone यूजर्स को मिलेगा 3,750 रुपये का कैशबैक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 18, 2019 10:28:42 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy M40 की आज भारत में पहली सेल
Amazon India से खरीद सकते हैं Galaxy M40
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को मिलेगा 3,750 रुपये का कैशबैक

Samsung Galaxy M40

Samsung Galaxy M40 की कल Amazon पर पहली सेल, Vodafone यूजर्स को मिलेगा 3,750 रुपये का कैशबैक

नई दिल्ली: सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 को आज पहली बार फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से Amazon India ( अमेजन ) पर शुरू होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपये है।
यह भी पढ़ें

World Cup TV Dhamaka Sale: 55इंच, 49इंच और 43इंच वाले MI Smart TV पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस्काउंट

Samsung Galaxy M40 पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इसके तहत रिलायंस जियो की तरफ से ग्राहकों को 4G डबल डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 255 रुपये के रिचार्ज पर 3,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ग्राहक स्मार्टफोन को Midnight Blue और Seawater Blue कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

90 दिनों की वैधता के साथ BSNL ने 168 रुपये का इंटरनेशनल रोमिंग पैक किया पेश, मिलेगा अनलिमिटेड फायदा

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy M40 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस TFT LCD इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

Amazon पर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है Nokia 4.2 और Nokia 3.2, देखिए फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो