scriptयहां हो रही Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus की प्री-बुकिंग, जानें कीमत | Samsung galaxy note 10 series is now available for pre booking | Patrika News

यहां हो रही Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus की प्री-बुकिंग, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 10, 2019 02:52:17 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

भारत में Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus की प्री-बुकिंग शुरू
भारतीय ग्राहकों को Galaxy Note 10 फोन 23 अगस्त से मिलना
दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं

samsung

नई दिल्ली: Samsung के लेटेस्ट Galaxy Note 10 सीरीज की भारत में प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी के इस सीरीज में Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus स्मार्टफोन आते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन को ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम के जरिए बुक कर सकते हैं। भारत में ग्राहकों को यह स्मार्टफोन 23 अगस्त से मिलना शुरू होगा।

Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus कीमत

Galaxy Note 10 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 949 डॉलर लगभग (67,400 रुपये) है। दूसरी तरफ Galaxy Note 10 Plus के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर लगभग (78,100 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,119 डॉलर लगभग (85,200 रुपये) है। दोनों ही मॉडल को 23 अगस्त से अमरीकी मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इनकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus डिस्प्ले और बैटरी

Galaxy Note 10 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2280×1080) पिक्सल का है। वहीं, Galaxy Note 10 Plus अब तक के नोट सीरीज के सबसे बड़े 6.8 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन (3040×1440) पिक्सल का है। पावर के लिए Galaxy Note 10 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि Galaxy Note 10 Plus 4300 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

सैमसंग के यह दोनों ही स्मार्टफोन अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। इनमें कंपनी ने हेडफोन जैक नहीं दी है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया है। इनमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। यह एफ/1.4-एफ/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है। तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें एफ/ 2.2 अपर्चर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो