scriptSamsung Galaxy Note 20 Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत | Samsung Galaxy Note 20 Series launch in India, Price and Specification | Patrika News

Samsung Galaxy Note 20 Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 25, 2020 04:54:33 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज लॉन्च
64,999 रुपए है स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत
स्मार्टफोन ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है

नई दिल्ली। Samsung Galaxy Note 20 सीरीज भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन पेश किया गया है। साथ ही Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra की भारतीय कीमतों का भी ऐलान कर दिया गया था। Galaxy Note 20 की कीमत 64,999 रुपए है। वहीं Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G वेरिएंट के 256GB स्टोरेज की कीमत 8,5999 रुपए रखी गयी है। Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन को Samsung.com और लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन पोर्टल से बुक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Note 20 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 64 मेगापिक्सल का और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जो 30x स्पेस जूम के साथ आता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, 5जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वायरलेस चार्जिंग और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Gionee K3 Pro लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Samsung Galaxy Note 20 Ultra स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.9 इंच की WQHD डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्पीड के लिए Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का इस्तेमाल है। जो अलग-अलग देश के हिसाब से दिया जाएगा। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की दमदाार बैटरी मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा 8k वीडियो रिकॉर्डिंग और 50एक्स स्पेस जूम के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो