18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy Note 20 Series की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें ऑफर्स

Samsung Galaxy Note 20 Series की प्री-बुकिंग शुरू Galaxy Note 20 Series की शुरुआती कीमत 77,999 रुपये है आधिकारिक वेबसाइट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर से कर सकते हैं बुक

2 min read
Google source verification
Samsung Galaxy Note 20 Series Pre Booking Start in India

Samsung Galaxy Note 20 Series Pre Booking Start in India

नई दिल्ली। Samsung Galaxy Note 20 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। Galaxy Note 20 को भारत में 77,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा, जिसमें 256GB स्टोरेज 4G वेरिएंट मिलेगा। वहीं Galaxy Note 20 Ultra को 5G वेरिएंट में भारत में बेचा जाएगा। इसके 256GB स्टोरेज की कीमत 1,04,999 रुपये रखी गयी है। फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं।

ऑफर्स की बात करें तो Samsung Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग पर 9,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Galaxy Note 20 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 64 मेगापिक्सल का और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जो 30x स्पेस जूम के साथ आता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, 5जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वायरलेस चार्जिंग और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

जानें ई-कॉमर्स साइट सेल में किन मोबाइल फोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Samsung Galaxy Note 20 Ultra स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.9 इंच की WQHD डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्पीड के लिए Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का इस्तेमाल है। जो अलग-अलग देश के हिसाब से दिया जाएगा। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की दमदाार बैटरी मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा 8k वीडियो रिकॉर्डिंग और 50एक्स स्पेस जूम के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलेगा।