24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite लॉन्च दोनों हैंडसेट सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले हैं दोनों फोन में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद

2 min read
Google source verification
Samsung Galaxy S10 Lite Galaxy Note 10 Lite launched specifications

Samsung Galaxy S10 Lite

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने samsung galaxy s10 lite और Galaxy Note 10 Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में अफोर्डेबल प्राइस रेंज के साथ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और ये दोनों ही सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले के साथ हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों फोन को भारत में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy S10 Lite स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल दिया गया है। फोन में सुपर AMOLED इनफिनिटी O डिस्प्ले दी गई है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6GB रैम और 8GB रैम के साथ उतारा गया है। इन दोनों वेरिएंट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Galaxy S10 Lite को प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है।

पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 ) पिक्सल है। फोन के साथ S-Pen भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। Galaxy Note 10 Lite को भी तीन ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.7 लैंस के साथ 12 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है। फोन की लंबाई और चौड़ाई 76.1 x 163.7 x 8.7mm है और पूरा वजन 199 ग्राहक का है।