मोबाइल

Samsung Galaxy S20 Fan Edition जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy S20 Fan Edition की स्पेसिफिकेशन्स लीक फोन 5G और 4G कनेक्टिविटी के साथ होगा लॉन्च स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का होगा इस्तेमाल

less than 1 minute read
Samsung Galaxy S20 Fan Edition launch date, Price and Features

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S20 Fan Edition को जल्द लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन 5G और 4G कनेक्टिविटी के साथ होगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी हैंडसेट को Samsung Galaxy S20 Lite के नाम से भी पेश कर सकती है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है और इसे वाइट, ब्लू, औरेंज, लैवेंडर, ग्रीन और रेड में कलर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.5 इंच फुल एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग वन यूआई 2.x पर काम करेगा। फोन के 5जी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4जी वेरिएंट में एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Samsung Galaxy S20 Fan Edition कैमरा

Galaxy S20 Fan Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ है। वहीं तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटीके लिए 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा।

Published on:
05 Sept 2020 05:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर