17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप सोच नहीं सकते! इतना खास होगा सैमसंग का ये नया फोन

सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 8के स्क्रीन लगी होगी जो आपको वर्चुअल मशीन की जैसा एक्सपीरियंस देगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 09, 2015

Samsung Galaxy S7

Samsung Galaxy S7

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी सैमसंग अब तक का सबसे
जबरदस्त स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। माना जा रहा है कि इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी
एस7 नाम से लाया जा रहा है। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एस6 और एस6 एज से कहीं ज्यादा
अत्याधुनिक और शानदार फीचर्स से लैस होगा। खबर है कि इस फोन को अगले साल शुरूआत में
तक लॉन्च किया जाएगा।






यह भी पढ़ें- रहस्य बनी हुई तीन नई सैमसंग की डिवाइसेज की ये टीजर फोटो!



सैमसंग टीम ने काम शुरू किया
खबर है कि सैम्मसंग गैलेक्सी एस7 को बनाने के लिए सैमसंग के इंजीनियर्स की टीम ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने अपने इस प्राजेक्ट के पुराने कोडनेम "वाटरफाल" से बदल कर अब "एजिल" रख लिया है।




8के रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन
माना जा रहा है कि सैमसंग के इस हाई एंड स्मार्टफोन में गैलेक्सी एस6 एज की तरह ही दोनों साइड में डिस्पले होगा। इसके डिस्पले का रेजोल्युशन 8के होगा जो वर्चुअल रियलिटी जैसा एक्सपीरियंस देगा।




डयूल फ्रंट कैमरे
माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 में आगे की तरफ दो कैमरे दिए जा रहे हैं। ये कैमरे इंस्टेड आई-स्कैनिंग सिक्योरिटी जैसे फीचर्स से लैस होंगें।





ज्यादा बड़ी साइड स्क्रीन और शानदार स्पीकर
सैमसंग के इस नए हेंडसेट में दोनों किनारों पर भी स्क्रीन दी जा रही है। ये स्क्रीन गैलेक्सी एस6 एज से ज्यादा बड़ी होगी। इसके अलावा इसमें बॉश के पावरफुल स्पीकर्स दिए जा रहे हैं जो ज्यादा अच्छी क्वालिटी वाला साउंड निकालेंगें।